साँसों की माला पे सिमरूं मैं भजन | Sanso Ki Mala Pe Simru Main Lyrics

Sanso Ki Mala Pe Simru Main Lyrics

साँसों की माला पे सिमरूं मैं…!

Sanso Ki Mala Pe Simru Main Lyrics:

साँसों की माला पे
सिमरूँ मैं पि का नाम
साँसों की माला पे
सिमरूँ मैं पि का नाम
प्रेम के पथ पे चलते चले
हो गयी मैं बदनाम
साँसों की माला पे
सिमरूँ मैं पि का नाम
साँसों की माला पे
सिमरूँ मैं पि का नाम
प्रेम के पथ पे चलते चले
हो गयी मैं बदनाम
साँसों की माला पे
सिमरूँ मैं पि का नाम

जीवन का सिंगार है प्रीतम
मांग का है सिन्दूर
मांग का है सिन्दूर
जीवन का सिंगार है प्रीतम
मांग का है सिन्दूर
मांग का है सिन्दूर
प्रीतम की नज़रूँ से
गिर के है जीना किस काम
साँसों की माला पे
सिमरूँ मैं पि का नाम
साँसों की माला पे
सिमरूँ मैं पि का नाम
प्रेम के पथ पे चलते चले
हो गयी मैं बदनाम
साँसों की माला पे
सिमरूँ मैं पि का नाम

आआ आआ आआ आआ आआ
आआ आआ आआ आआ आआ
आआ आआ आआ आआ आआ
ढांप लिया पलकों में तुझको
बंद कर लिए नैं
बंद कर लिए नैं
ढांप लिया पलकों में तुझको
बंद कर लिए नैं
बंद कर लिए नैं
तू मुझको मैं तुझको देखूं
गैरों का क्या काम
साँसों की माला पे
साँसों की माला पे
सिमरूँ मैं पि का नाम
प्रेम के पथ पे चलते चले
हो गयी मैं बदनाम
साँसों की माला पे
सिमरूँ मैं पि का नाम
साँसों की माला पे
सिमरूँ मैं पि का नाम…!

Tum Utho Siya Shringar Karo Lyrics | तुम उठो सिया सिंगार करो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *